एक समय था जब टीवी मीडिया में इतना शोर नहीं हुआ करता था। सोशल मीडिया का वजूद भी नहीं था, इतने चैनल्स नहीं थे। वो दौर था जब खुले बाल लेकर कैमरे के सामने आना उनकी पहचान थी। 1995 में उन्होंने दूरदर्शन से करियर की शुरुआत की थी। बिलकुल सादगी और शांत भाव से खबरें पढ़ने का अंदाज़ जो नीलम शर्मा के पास था अब नहीं रहा ।